पाक सांसद ने पीएम मोदी पर रखा एक अरब का इनाम | Pak MP Declares Rs 1 Billion 'Bounty' on PM Modi
2019-09-20 0 Dailymotion
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सांसद सिराज उल हक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गिरफ्तारी पर एक अरब रुपए का इनाम रखा है। हक पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन का सदस्य है। हक ने कहा कि मोदी ही कश्मीर और गुजरात में लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं।